Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi | Chart 2020

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi | Sarkari Yojana

आज हम आपको बताने वाले हैं सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में, अगर आपके या आपके फैमिली में और फ्रेंड सर्कल में 10 साल से छोटी बेटियां हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, यह आपके काफी काम आने वाली है |

Sukanya-Samriddhi-Yojana

 

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Details

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको डिटेल से बताने वाले हैं कि सुकन्या समृद्धि योजना क्या होती है इसका अकाउंट कहां ओपन किया जाएगा इसके लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ने वाली है आप एक बार में कितने अकाउंट खोल सकते हैं कितने साल के बाद आपको परिपक्वता मिलेगी और आपको कितना इंटरेस्ट मिलेगा तो सारी डिटेल हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं और इसके बाद भी अगर आपको कोई डाउट है इस योजना के बारे में तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर वहां पर कमेंट कर सकते हैं हम आपके लिए रिप्लाई जरुर देंगे | आप फ्रेंड इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने फ्रेंड और फैमिली  में शेयर करें ताकि उन लोगों को भी इस योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल सके |

फ्रेंड, क्योंकि इस तरह के बहुत सारी योजनाओ की जानकारी हम आपके लिए लाते रहेंगे | सुकन्या समृद्धि योजना के बहुत सारे फायदे आपको मिलने वाले हैं तो मैं आपको एक एक करके आपको बता देती हूं कि आपको इसमें क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं और आप इसका फायदा कैसे ले सकते हैं |

 

Sukanya Samriddhi Yojana SBI

इस योजना का अकाउंट आफ पोस्ट ऑफिस किसी भी बैंक ब्रांच में जाकर आसानी से ओपन कर सकते हैं और यह अकाउंट हंड्रेड परसेंट सिक्योर होता है क्योंकि यह बैंक और पोस्ट ऑफिस में ही ओपन होता है इसमें रिस्क की कोई संभावना नहीं है तो आप बेफिक्र होकर इस योजना का लाभ लीजिए और अपनी बेटी का अकाउंट ओपन कीजिए | और अगर आपके पास तीन बेटियां हैं जिनमें से दो जुड़वा है तो आप इन तीनों के अकाउंट खोल सकते हैं |

 

Sukanya-Samriddhi-Yojana-in-hindi

Sukanya Samriddhi Yojana Age Limit

इस योजना में बेटियों के लिए जन्म से लेकर 10 साल एज लिमिट रखी गई है यानी कि आपकी बेटी अगर 10 साल तक की है तो आप उसका अकाउंट तुरंत खुलवा सकते हैं और मैं तो आपसे यह कहूंगा कि आप उसका अकाउंट खुलवा दीजिए |

और अगर आपने कोई बेटी कानूनी तौर पर गोद ले रखी है तो आप उसका अकाउंट भी खोल सकते हैं उसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है किसी तरीके की | इस योजना में आप 1000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक सालाना डिपॉजिट कर सकते हैं और इस डिपाजिट को जमा करने के लिए आपको बार-बार बैंक या पोस्ट ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे आप डिपाजिट में नेट बैंकिंग के द्वारा भी आसानी से जमा कर सकते हैं | अगर आप किसी वजह से इसी साल डिपॉजिट जमा नहीं कर पाते हैं तो आप अगले साल ₹50 की पेनल्टी देकर पिछले साल के पैसों को भी जमा कर सकते हैं यह भी एक बहुत अच्छी फैसिलिटी है |

www.newjobalert.net

 

Sukanya Samriddhi Yojana Benefits

अब हम आपको बता देते हैं कि आपको इस योजना के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी तो सबसे पहले आप अपनी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट बनवा लीजिए अगर नहीं बनवाया हैं तो, और इसके अलावा अगर माता-पिता हैं तो उनका आधार कार्ड वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल और कोई भी आपकी आईडी हो | आप का आईडी प्रूफ और एक आपका एड्रेस प्रूफ की आईडी होना जरूरी है |

इस योजना में एक अच्छा बेनिफिट यह भी है अगर आप दूसरे शहर में शिफ्ट होते हैं कभी तो, आपकी बेटी के अकाउंट को उस दुसरे शहर में ट्रांसफर कर दिया जाएगा |

 

Sukanya-Samriddhi-Yojana-form

 

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate

इस योजना में इंटरेस्ट बहुत ज्यादा मिलता है इसमें पीपीएफ अकाउंट से ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है सुकन्या खाता पर 8.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है l इसलिए इसमें जो ग्रोथ है वह बहुत ही अच्छी है और यह योजना पूरी तरीके से टैक्स फ्री है यानी कि इस योजना के मैच्योर होने पर आपको जब पेमेंट दिया जाएगा, तो उस पेमेंट में से कोई भी किसी तरीके का आपको टैक्स नहीं देना होगा तो यह अच्छी बात है कि टैक्स फ्री है और हम आपको एक बात इंपॉर्टेंट यह भी बता देते हैं कि इस योजना में आपको केवल 14 साल तक पैसा जमा करना है और योजना के जो मैच्योरिटी है वह 21 साल पर है पर जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाएगी तो आप उसकी मैरिज या फिर उसकी हायर एजुकेशन के लिए अपनी जमा की हुई राशि में से 50 परसेंट राशि निकाल सकते हैं तो यह भी एक अच्छा बेनिफिट है |

अगर दुर्भाग्य से अगर आपकी बेटी की मृत्यु हो जाती है तो खाता तुरंत बंद कर दे जाएगा और ऐसे मामले में खाते में जो आपके पड़ी राशि होगी वह माता-पिता को दे दी जाएगी |

 

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator

तो चलिए अब जान लेते हैं कि इसमें आपको कितना इंटरेस्ट मिलेगा, आप कितना जमा करेंगे और आपको 14 साल या 21 साल तक कितना पैसा आपको वापस मिलेगा | जैसा की आप सारिणी में देख सकते हैं

Yearly Contribution

यहां पर सालाना कंट्रीब्यूशन दिया हुआ है यानी साल का दिया हुआ यहां पर, तो अगर आप 1 साल में ₹1000 जमा करते हैं पूरे साल में, तो आपको 14 साल होने के बाद आपको ₹28593 दिए जाएंगे और अगर आप 14 साल पर उस पेमेंट को नहीं लेते हैं तो आपको 21 साल पर ₹46821 दिए जाएंगे और अगर आप ₹150000 जमा करते हैं तो आपको 14 साल होने ₹4288000 रुपए दिए जाएंगे और अगर 14 साल के बाद आपने इस पैसे को नहीं निकाला तो 21 साल होने पर आपको यह ₹7023219 रुपए दिए जाएंगे तो यह तो ईयरली की बात हो गई |

 

Year
Investment Amount
(Yearly)
Investment Amount
(14 Years)
Maturity Amount
(21 Years)
1Rs.1,000Rs.14,000

Rs.46,821

2

Rs.2,000Rs.28,000Rs.93,643
3Rs.5,000Rs.70,000

Rs.2,34,107

4

Rs.10,000Rs.1,40,000Rs.4,68,215
5Rs.20,000Rs.2,80,000

Rs.9,36,429

6

Rs.50,000Rs.7,00,000Rs.23,41,073
7Rs.1,00,000Rs.14,00,000

Rs.46,82,146

8

Rs.1,25,000Rs.17,50,000Rs.58,52,683
9Rs.1,50,000Rs.21,00,000

Rs.70,23,219

source: https://www.bankbazaar.com/

Monthly Contribution

अब मैं आपको मंथली की समझा देता हूं अगर मंथली में ₹500 पर मंथ के हिसाब से जमा करते हैं तो आपके 14 साल होने पर आपको ₹169937 आपको मिलेंगे और अगर आप 14 साल से नहीं निकालते हैं तो आपको ₹312652 मिलेंगे, और अगर आप ₹1000 पर मंथ जमा करते हैं तो आपको 14 साल पर ₹339074 में मिलने वाले हैं जो 21 साल तक ₹542122 हो जाएंगे इसी तरीके से अगर आप मंथली जमा कर देते हैं ₹12500 यह सबसे अच्छा बेनिफिट होगा, इसमें आपको 14 साल के बाद ₹4248430 मिलेंगे और 21 साल कंप्लीट होने के बाद ₹6776520 रुपए मिलेंगे तो यह काफी अच्छा ऑप्शन है और ₹12500 मंथली कुछ ज्यादा नहीं होते और आपकी जो बेटी है उसका फ्यूचर जो है वह पूरी तरीके से सिक्योर हो जाएगा |

 

Installment Amount
(Monthly)
Investment Amount
(14 Years)
Maturity Amount
(21 Years)

Rs.1,000

Rs.1,68,000Rs.5,42,122
Rs.2,000Rs.3,36,000

Rs.10,84,243

Rs.3,000

Rs.5,04,000Rs.16,26,365

Rs.4,000

Rs.6,72,000

Rs.21,68,486

Rs.5,000Rs.8,40,000

Rs.27,10,608

Rs.6,000

Rs.10,08,000Rs.32,52,730
Rs.7,000Rs.11,76,000

Rs.37,94,851

Rs.8,000

Rs.13,44,000Rs.43,36,973
Rs.9,000Rs.15,12,000

Rs.48,79,095

Rs.10,000

Rs.16,80,000Rs.54,21,216
Rs.12,500Rs.21,00,000

Rs.67,76,520

source: https://www.bankbazaar.com/

सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पूरी जानकारी वीडियो में देखें – Click Here 

 

आप इस योजना का लाभ जरूर लीजिए और फ्रेंड इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए, ताकि आपकी फ्रेंड फैमिली सभी को इस योजना के बारे में पता चल सके, यह पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक जरूर कीजिएगा |

थैंक यू, जय हिंद 
Spread the love

4 thoughts on “Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi | Chart 2020”

  1. Pingback: Ayushman Bharat Yojana In Hindi, How To Apply 2020

  2. Pingback: Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana In Hindi 2020

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *